भिवानी- 7 मार्च से शुरु होंगी शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं

भिवानी- 7 मार्च से शुरु होंगी शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं
बोर्ड चेयरमैन डा. जगबीर सिंह की घोषणा
10 वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 25 मार्च तक चलेंगी
12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेंगी
--- बोर्ड चेयरमैन रखेंगे चप्पे -चप्पे की नजर,ताकि नकल रहित हो परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने 10वीं व 12वीं
की वार्षिक परीक्षाओं की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 7
मार्च से शुरु होगी और 10वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक और 12वीं की
परीक्षाएं 8 अप्रैल तक चलेंगी। खास बात ये है कि 10 साल बाद ये परीक्षाएं
सैमेस्टर की बजाय वार्षिक तौर पर होंगी और पहली बार ही रेगुलर के साथ
ऑॅपन के बच्चे परीक्षाएं देंगे।

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इस बार 10वीं में 3 लाख 19 हजार के करीब बच्चे
परीक्षा देंगे। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा में 2 लाख 12 हजार के करीब
बच्चे बैठेंगे। उन्होने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहीत कराने के
हर संभव प्रयास कर रहा है जिसके लिए प्रदेश भर में 1700 परीक्षा केंद्र
बनाए जाएंगे। डा. जगबीर ने बताया कि इस बार 22-22 उङनदस्ते चेयरमैन, सचिव
तथा डीईओ के साथ पहली बार बीईओ के भी उङनदस्ते बनाए जाएंगे। उन्होने
बताया कि जीन गांवों में पंचायतों ने पहली बार परीक्षा केंद्र बनाए गए
हैं उन पंचायतों से नकल ना होने देने के शपथ पत्र लिए गए हैं।

Share

& Comment

0 comments:

 

Copyright © 2015 job in haryana sarkari naukri jobs free job alerts government jobs,freshers jobs,walkins,bank jobs

| Contact Us|About Us Disclaimer|